ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत मैरिज गार्डनों द्वारा गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। आज वार्ड 51 में सूर्य विहार कॉलोनी स्थित विवाह मैरिज गार्डन द्वारा गंदगी फेलाने पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगया गया। इसके साथ ही गंदगी फैलाने वाले अन्य नागरिकों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की है।
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सडक़ों पर कचरा फैंकने एवं गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न मैरिज गार्डनेां द्वारा शादी समारोह उपरांत भारी मात्रा में गंदगी फैलाई जाती है। जिसको लेकर निगम द्वारा अभियान चलाकर मैरिज गार्डनों का निरीक्षण किया जा रहा है, तथा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
आज मंगलवार को वार्ड 51 के अंतर्गत आने वाले सूर्य विहार कॉलोनी स्थित विवाह मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैरिज गार्डन द्वारा गार्डन के अंदर व बाहर काफी मात्रा में गंदगी मिली। जिस पर वार्ड मोनीटर ने गार्डन संचालक पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। साथ ही हिदायत दी की आंगे से गंदगी मिली तो कडी कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह, श्री संजीव झा, श्री कमलेश जादौन, श्री रामचन्द्र धोलपुरिया, श्री मनोज खरे, श्री लक्ष्मण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गंदगी फैलाने पर विवाह मैरिज गार्डन पर लगाया 20 हजार रूपये का जुर्माना