ग्वालियर जोन में अब माफियाओं की खैर नहीं: ग्वालियर जोन आईजी

ग्वालियर। इंदौर में एक बड़े माफिया के खिलाफ की गई कार्यवाही के बाद ग्वालियर जोन में भी पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है एडीजीपी और ग्वालियर जोन के आईजी श्री राजा बाबू सिंह ने मंगलवार को एलान किया माफिया कोई भी हो ज़ोन के अंतर्गत आने वाले जिलों में उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ओर उनको बक्श नही जाएगा। ग्वालियर 3 दिसंबर आईजी श्री सिंह ने यह भी बताया माफियाओं की सूची तैयार की जा रही है और जल्दी ही पुलिस अपने ऑपरेशन को अंजाम देना शुरू कर देगी।
दरअसल ग्वालियर जोन के आईजी श्री राजा बाबू सिंह ने शॉर्ट एंड काउंटर में पकड़े गए एक शातिर बदमाश परमाल तोमर को दबोचने वाली पुलिस की क्राइम टीम को सम्मानित करने के लिए एसपी ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद यह बात कही उन्होंने कहा माफिया चाहे दूसरों की जमीन पर कब्जा करने वाले हो या फिर बेनामी संपत्तियां जुटाने वाले किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा मालूम हो मंगलवार को एडीजीपी श्री राजा बाबू सिंह परमाल तोमर को दबोचने वाली पुलिस टीम के सदस्यों की पीठ ठोकी और उन्हें सम्मानित किया इस मौके पर उन्होंने डीआईजी श्री ए के पांडे और एसपी श्री नवनीत भसीन की पुलिसिंग की भी सराहना की।